Saturday, 1 June 2013

The Process of writing new blog

नये ब्लाँग लिखने की प्रकियाः-
दोस्तो आज में आप को यह बताना चाहिता हूँ कि नया ब्लाँग किस प्रकार लिखा जाता है।
सर्वप्रथम हमें गूगल खोलना होता है। फिर हम गूगल के More Option पर जाकर Blogger पर क्लिक करते हैं। Blogger पर क्लिक करते ही हमारे सामने Blogger  स्क्रीन ओपन हो जाती है।
वहाँ पर दिये गये New Blog आप्सन पर हमे क्लिक करना होता है। उस पर क्लिक करते हमारे सामने तीन आप्सन आते है। पहला हमें Blog का टाइटल क्या रखना हैं। फिर Blog  का नाम
क्या देना हैं और तीसरा कोई भी एक टेमप्लेट सेट करनी होती हैं। जैसी सेट करना चाहे यह चेन्जविल है। हम इसे चेन्ज भी कर सकते हैं। फिर हम एप्लाई कर देते है। और हमारा Blog बन कर तैयार हो जाता है अब हमारा काम न्यू पोस्टिंग करना रहता है। जहाँ पहले हमने न्यू Blog आप्सन पर क्लिक थे उसी आप्सन के नीचे हमें न्यू आप्सन मिलता हैं। उस पर जाकर हम प्रतिदिन न्यू पोस्टिंग कर सकते हैं। आगे अगली पोस्टिग में आप को करने को पोस्टिंग की प्रकिया से अवगत कराऊगा कि किस प्रकार हमें अच्छी पोस्टिंग करे। और आगे में आप को इसी प्रकार बताऊंगा कि आप अपने Blog पर गूगल एडसेंस को किस प्रकार जोड़ते हैं। तथा पैसा कमाते हैं।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...