गूगल ग्लास की प्राइवेसी को लेकर गूगल ने अपनी नीतियों में बदलाव करने
का फैसला किया हैं। मासेबेले रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इससे जुड़ी नीतियों
में फेरबदल भी किए हैं। नए बदलाव के साथ ही गूगल ग्लास पर न्यूडिटी,
ग्राफिक सेक्स एक्ट्स और सेक्सूयल मैटेरियल की अनुमति नहीं मिलेगी।
गूगल की नीतियों के मुताबिक चाइल्ड प्रोनोग्राफी से संबंधित कोई शिकायत
मिलने पर उन गूगल अकाउंटों को डिलीट कर दिया जाएगा जो इसके वितरण में
जुड़ें पाएं जाएंगें। गूगल की नई नीतियों पर मिकांडी ने कहा कि बेवसाइट
साधारण तौर पर अपना काम करेगा लेकिन इसके एपलिकेंशंस में नए नीतियों के साथ
बदलाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले गूगल ग्लास पर यूजर को
सेक्सूयल कंटेंट को देखने योग्य डिजाइन किया गया था और इस कंप्यूटर आईवेयर
का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि इसे अभी तक केवल 2000 लोगों
को ही दिया गया है लेकिन 2014 तक यह बाजार में आसानी से मौजूद होगा।
No comments:
Post a Comment