ब्लॉगर और बर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। इनके अलावा
टाईपपॅड और मायक्रोसॉफ्टनेटवर्क के लाईव.कॉम भी अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानक
है। कुछ ही क्लिकों मे आप एक शानदार ब्लॉग बना सकते हैं। आप जिस थीम पर
अपने ब्लॉग को आधारित करना चाह्ते हैं उसके अनुरूप अपने ब्लॉग कोई नाम
चुने जिसे खोज यंत्रों को अपने परिणामों मे दिखाने मे सुलभता हो, और जिससे
सर्च इंजिने के वरिष्टताक्रम मे आप उपर जा सके।उदाहरण के लिये यदि मोबाईल
ब्लॉगिंग इस विषय पर अपना ब्लॉग केन्द्रित करना चाहते हैं तो तो
“मोबाईल-ब्लॉगिंग” यह नाम चुनें। दोनो शब्दो को एक मे न मिलाये। अर्थात
मोबाईलब्लॉगिंग.ब्लॉगस्पॉट.कॉम ऐसा नाम मत चुनिये। शोध-यंत्रो का आपका
ब्लॉग ढूंढना आसान बनाना चाहते हैं तो “मोबाईल-ब्लॉगिंग.ब्लॉग्स्पॉट.कॉम
ऐसा नाम रखिये।
No comments:
Post a Comment