Sunday, 20 January 2013

अमेजन और इबे अकाउंट ,चितिका A/C

अमेजन और इबे अकाउंट- Amazon.com और Ebay.com दुनियाभर के ब्लॉगरों के बीच काफी लोकप्रिय है. अमेजन और इबे पर अकाउंट बनाकर आप इसके उत्पादों के एड को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है. जितना प्रॉडक्ट सेल आपको उसी हिसाब से कमीशन मिलेगा. कोशिश करें कि एड आपके ब्लॉग के टेक्स्ट के हिसाब से हों. इसके लिए एड कोड ब्लॉग पर डालने से पहले अगर उसमें अपने हिसाब से बदबाव करने की सुविधा हो तो कर लें.

चितिका- Chitika.com पर जाकर आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं. Chitika भी एडसेंस की तरह लोकप्रिय है. Chitika आपके ब्लॉग के अनुसार विज्ञापन दिखाता है. हिंदी, मैथिली, भोजपुरी जैसे ब्लॉगर जो एडसेंस पर अकाउंट नहीं बना सकते उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.  

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...