Wednesday 23 July 2014

दोस्तों आप को गूगल पर गूगल एडसेंस लिख कर आप को खुद सर्च करना चाहिए की वास्तबिकता किया है

दोस्तों आप यदि गूगल से पैसा कमाना चहिते है तो आप को सबसे पहले अपने आस पास कोई भी कंप्यूटर के जानकर  व्यक्ति से गूगल एडसेंस के बारे में पूछना चाहिए और फिर गूगल पर गूगल एडसेंस लिख कर आप को खुद सर्च करना चाहिए की वास्तबिकता किया है किया में आप को जो बता रहा हुँ यह सच है भी की नहीं दोस्तों गूगल एडसेंस वेब साइट की और  ब्लॉग की दुनिया का इनकम का सबसे बड़ा माध्यम है आज हर न्यूज़ पेपर गूगल एडसेंस से इनकम कर रहा है आज सभी न्यूज़ पेपर ईपेपेर होते जा रहे है आखिर क्यू में आज आप को इनका राज बताने जा रहा हुँ दोस्तों आप सभी वेबसाइट पर लेफ्ट और राइट में कुछ ऐड देखते होगे यह ऐड गूगल के माद्यम से इन साइट्स पर डिस्प्ले  किये जाते है इन ऐड पर जब भी कोई यूजर क्लिक करता है वेबसाइट को १ रुपया मिलता है आज सभी न्यूज़ पेपर फेसबुक और गूगल+ पर भी शेयर करते है जिससे सबसे अधिक क्लिक और विजिट वेब साइट को मिल रहे है और सभी वेब साइट आज पैसा ही पैसा कमा रही है 

Friday 8 November 2013

गूगल एड्सेन्स के साथ रजिस्टर करे

गुगल जिस विज्ञापन अनुप्रयोग से संकेतस्थलों और् चिठ्ठों पर अपने ईश्तेहार चलाती है उसका नाम है एडसेन्स जब गुगल के एड-सेन्स खाते मे अपना नाम दर्ज कराते हैं तो गूगल आपको एक कोड देगा जिसे आपको अपने चिठ्ठों पर चिपकाना होगा । जब आप ऐसा कर लेते है तो आपक्को गूगल के एक दुसरे उत्पाद् जिसका नाम उन्होने गूगल एनालिटिक्स अर्थात गूगल विश्लेषक रक्खा है उसका उसका उपयोग करना पडेगा। वहा पर जाकर अपना नाम दर्ज कीजिये। गूगल विश्लेशक आपके ब्लॉग के परफार्मन्स पर नजर रखेगा और आपके स्थल पर विश्व के किस भाग से कितने लोग आये।
निराश मत होईये। जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर आवागमन मे वॄद्धी होती जायेगी आपकी लोकप्रियता और खोज-पृष्टों पर आपकी वरीयता बढती जायेगी। जितना आपका ब्लॉग जनप्रिय होता जायेगा उतनी आपकी आमदनी भी बढती जायेगी।

ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉगर और बर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। इनके अलावा टाईपपॅड और मायक्रोसॉफ्टनेटवर्क के लाईव.कॉम भी अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानक है। कुछ ही क्लिकों मे आप एक शानदार ब्लॉग बना सकते हैं। आप जिस थीम पर अपने ब्लॉग को आधारित करना चाह्ते हैं उसके अनुरूप अपने ब्लॉग कोई नाम चुने जिसे खोज यंत्रों को अपने परिणामों मे दिखाने मे सुलभता हो, और जिससे सर्च इंजिने के वरिष्टताक्रम मे आप उपर जा सके।उदाहरण के लिये यदि मोबाईल ब्लॉगिंग इस विषय पर अपना ब्लॉग केन्द्रित करना चाहते हैं तो तो “मोबाईल-ब्लॉगिंग” यह नाम चुनें। दोनो शब्दो को एक मे न मिलाये। अर्थात मोबाईलब्लॉगिंग.ब्लॉगस्पॉट.कॉम ऐसा नाम मत चुनिये। शोध-यंत्रो का आपका ब्लॉग ढूंढना आसान बनाना चाहते हैं तो “मोबाईल-ब्लॉगिंग.ब्लॉग्स्पॉट.कॉम ऐसा नाम रखिये।

आपके ब्लॉग का प्रचार-प्रसार कैसे करें

आप ब्लॉग से पैसा कमाने के लिये आपके ब्लॉग के बारे मे जानकारी प्रमुख खोज-यंत्रों को प्रदान करें। धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रॅफिक बनता जायेगा और आपके ब्लॉग पर आने वाले अतिथियों की गणना के लिये आप गणक भी लगा सकते हैं। आप अपने मित्रों को और उनके मित्रों को ई-मेल द्वारा कडियां भेज सकते है और अपने लेखक मित्रों को उनके ब्लॉग पर आपके लिये एक कडी बनाने का अनुरोध कर सकते हैं। आजकल तो आप अपने ट्वीटर एकाउंट से अपने सभी पिठ्ठुऒं को अपने हर लेख चपने की सूचना ट्वीट कर सकते है।जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर लाने वाली कडियां बढती जायेंगी वैसे आपकी लोकप्रियता और सर्च-यंत्रो के पृष्टों पर आपकी वरीयता बढती जायेगी। आप दिन मे बार-बार नये पोस्ट लिखते जाइये और आपके ब्लॉग के प्रचार-प्रसार के काम कोई ढिलाई न बरते।

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाये

ब्लॉग से पैसा कमाना आसान है। ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत अनुप्रयोग,संलग्न मौजूद है और ये बहुत आसान है।

गूगल एड्सेन्स के साथ रजिस्टर करे
गुगल जिस विज्ञापन अनुप्रयोग से संकेतस्थलों और् चिठ्ठों पर अपने ईश्तेहार चलाती है उसका नाम है एडसेन्स जब गुगल के एड-सेन्स खाते मे अपना नाम दर्ज कराते हैं तो गूगल आपको एक कोड देगा जिसे आपको अपने चिठ्ठों पर चिपकाना होगा । जब आप ऐसा कर लेते है तो आपक्को गूगल के एक दुसरे उत्पाद् जिसका नाम उन्होने गूगल एनालिटिक्स अर्थात गूगल विश्लेषक रक्खा है उसका उसका उपयोग करना पडेगा। वहा पर जाकर अपना नाम दर्ज कीजिये। गूगल विश्लेशक आपके ब्लॉग के परफार्मन्स पर नजर रखेगा और आपके स्थल पर विश्व के किस भाग से कितने लोग आये।
निराश मत होईये। जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर आवागमन मे वॄद्धी होती जायेगी आपकी लोकप्रियता और खोज-पृष्टों पर आपकी वरीयता बढती जायेगी। जितना आपका ब्लॉग जनप्रिय होता जायेगा उतनी आपकी आमदनी भी बढती जायेगी। 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...