आप ब्लॉग से पैसा कमाने के लिये आपके ब्लॉग के बारे मे जानकारी प्रमुख
खोज-यंत्रों को प्रदान करें। धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रॅफिक बनता जायेगा
और आपके ब्लॉग पर आने वाले अतिथियों की गणना के लिये आप गणक भी लगा सकते
हैं। आप अपने मित्रों को और उनके मित्रों को ई-मेल द्वारा कडियां भेज सकते
है और अपने लेखक मित्रों को उनके ब्लॉग पर आपके लिये एक कडी बनाने का
अनुरोध कर सकते हैं। आजकल तो आप अपने ट्वीटर एकाउंट से अपने सभी पिठ्ठुऒं
को अपने हर लेख चपने की सूचना ट्वीट कर सकते है।जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर
लाने वाली कडियां बढती जायेंगी वैसे आपकी लोकप्रियता और सर्च-यंत्रो के
पृष्टों पर आपकी वरीयता बढती जायेगी। आप दिन मे बार-बार नये पोस्ट लिखते
जाइये और आपके ब्लॉग के प्रचार-प्रसार के काम कोई ढिलाई न बरते।
No comments:
Post a Comment