Thursday, 18 April 2013

गूगल की इंटरनेट बस

सर्चइंजन गूगल कल से पश्चिम बंगाल में इंटरनेट बस रवाना करेगा जिससे लोगों को इंटरनेट के महत्व और उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा।
गूगल इंडिया के निदेशक विनय गोयल ने गुरुवार को कहा, 'हमने फरवरी 2009 में इंटरनेट बस शुरू की थी और अब यह बस राज्य का दौरा करेगी। हम इंटरनेट के बारे में जागरूकता पैदा करने की आशा करते हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि इन सतत प्रयासों से आम आदमी को काफी जानकारी हासिल होगी।'
गूगल का लक्ष्य इंटरनेट के पहली बार के उपयोगकर्ताओं पर है और यह बस सार्वजनिक स्थलों तथा स्कूलों के बाहर रूकेगी। कोलकाता के अलावा यह बस दुर्गापुर, आसनसोल, खड़गपुर, उल्बेरिया, चंदननगर, हल्दिया, बांकुड़ा और पुरूलिया जैसे शहरों में जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बस 11 राज्यों के 130 शहरों का दौरा कर चुकी है जिसके 65 लाख लोग शामिल है।
गोयल ने कहा, 'हमने यह भी पाया है कि करीब इंटरनेट बस के 30 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने इंटरनेट का उपयोग शुरू कर दिया है।' भारत में फिलहाल 8.2 करोड़ लोग इंटरनेट उपयोग करते हैं जिसमें से करीब 37 प्रतिशत लोग छोटे शहरों के हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...